गढ़वा, मई 14 -- केतार। परती कुशवानी पंचायत के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास में मनरेगा योजना से मजदूरों का बकाया मजदूरी व आम बागवानी के कार्यों में पैसों का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए बीडीओ प्रशांत कुमार को आवेदन दिया है। उन्होंने मामले में जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने और मजदूरों का मजदूरी भुगतान कराने की मांग है। लाभुकों ने बताया कि समय पर मजदूरी भुगतान नहीं होने के कारण उन्हें भारी परेशानी हो रही है। अबुआ आवास निर्माण के लाभुक दिनेश्वर प्रजापति और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक यशोदा देवी ने बताया कि हमलोगों ने अपने आवास का आधा से अधिक कार्य कर दिया है। मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। उक्त कारण उन्हें आवास कार्य को पूर्ण करने में परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...