गंगापार, अगस्त 17 -- कताई मिल मेजा में कार्यरत रहे श्रमिकों का बकाया भुगतान जल्द होगा, भुगतान कब व कैसे होना है, इसे लेकर श्रमिकों ने कताई मिल मजदूर संघ के बैनर तले मेजा खास तहसील प्रांगण में बैठक आयोजित की। अध्यक्षता कर रहे श्रमिक यूनियन के मंत्री राम प्रताप पांडेय व कृपाशंकर शुक्ल ने कहा कि मिल कर्मियों की समस्याओं के समाधान को लेकर वह सभी कृत संकल्प हैं। मिल प्रबंधन व उनके बीच हुई वार्ता क्रम में बंद पड़ी मेजा कताई मिल, रसड़ा बलिया,बांदा व जौनपुर 21 जुलाई को भुगतान दिया जाना है, यह भुगतान यूनियन के अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा प्रमाणित करने के बाद होना है। धनराशि कर्मचारियों के बैंक खाते में जाएगी। श्रमिक नेताओं ने कहा कि कुछ लोग श्रमिकों को बहकानें में लगे हैं कि भुगतान नहीं लेना है। ऐसे लोगों के खिलाफ मेजा थाने में उन्होंने शिकायती पत्र दे ...