गंगापार, सितम्बर 21 -- बाघला प्रखंड के सेवानिवृत एक मेठ ने विभाग के कई बाबुओं के ऊपर उसके बकाया धनराशि को देय के लिए सुविधा शुल्क की मांग किए जाने का आरोप लगाया हैं। अमरनाथ यादव बाघला नहर प्रखंड में मेठ पद पर कार्यरत था। बीते दिनों वह सेवा मुक्त हो चुका है। उनका आरोप है कि विभाग के कार्यालय के कुछ बाबुओं द्वारा उनकी बकाया धन राशि दिलाने के लिए बार बार कार्यालय का चक्कर लगवाया जा रहा है। बाबुओं द्वारा कहा जा रहा है। जब तक सुविधा शुल्क नहीं दोगे तब तक धन अवमुक्त नहीं कराया जाएगा। उक्त प्रकरण की शिकायत पीड़ित ने अधिकारियों से भी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...