नोएडा, फरवरी 15 -- विद्युत निगम की एकमुश्त समाधान योजना खत्म 27 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली बिलों पर ब्याज में छूट प्राप्त करने के लिए विद्युत निगम की एकमुश्त समाधान योजना खत्म हो गई। अंतिम दिन शनिवार को देर रात तक बकाया जमा करने के लिए बिलिंग काउंटर खुले रहे। विद्युत निगम ने 15 दिसंबर से तीन चरणों में उपभोक्ताओं को लाभ दिलाने के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू की थी। पहले चरण में शत प्रतिशत, दूसरे चरण में 80 प्रतिशत और तीसरे चरण में 70 प्रतिशत तक सरचार्ज में छूट का लाभ उपभोक्ताओं को दिया गया। नोएडा जोन के मुख्य अभियंता हरीश बंसल का कहना है कि शुक्रवार देर रात तक जिले के करीब 27200 से अधिक उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकृत होकर ब्याज में छूट का लाभ उठाया है। शनिवार को देर रात तक बिलिं...