सीवान, नवम्बर 18 -- बड़हरिया। प्रखंड के बिजली बकाया बिल को जमा करने और बिजली का कनेक्शन काटने का एक अभियान चल रहा है जिसको लेकर विद्युत ऊर्जा बकाया को लेकर सोमवार को पचरुखी सब डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य के नेतृत्व में बड़हरिया सेक्शन और जामो सेक्शन दोनों प्रशाखा के बिजली बकायादरों का विद्युत विच्छेद किया गया है , जिसमें करबला बाजार, हाथीगाई, राछोपाली भामोपाली,बड़हरिया, दीनदयालपुर , सदरपुर, छक्काटोला गांव शामिल हैं। विद्युत विच्छेद टीम सहायक विद्युत अभियंता के अलावा कनीय अभियंता विवेक कुमार,विकाश चतुर्वेदी, प्रवेक्षक अनुप कुमार मिश्रा ,लाइनमैन विवेक कुमार,कासिम ,उमेश श्रीवास्तव ,धर्मेंद्र एमआरसी सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...