देवघर, नवम्बर 24 -- देवघर। कुंडा थाना क्षेत्र के चरकी पहड़ी गांव में रविवार को दो पक्ष में मारपीट हो गई । जिससे एक पक्ष के एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए उसके परिवर वाले ने सदर अस्पताल पहुंचाया गया । जहां ऑन-ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर भर्ती कर लिया । घटना के संबंध में घायल भुचु राउत, वार्ड नंबर 36, कुंडा थाना क्षेत्र निवासी ने बताया कि वह घर बनवाने का ठेकेदार है और चरकी पहड़ी स्थित राहुल सिंह के घर ढलाई का काम किया था। काम पूरा होने के बाद बकाया भुगतान के लिए जब वह पैसा मांगने गया, तो राहुल सिंह और उनके कुछ साथियों ने उसे गाली-गलौज करते हुए लाठी और डंडों से मारपीट कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...