रांची, जुलाई 16 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया के रहने वाले मजदूर अजित रंजन ने बकाया पैसे मांगे तो बदमाशों ने उन्हें पीटा। साथ ही जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए पैसे छीन लिया। इस संबंध में अजित रंजन ने मंटू सिंह और अप्पू सिंह के विरूद्ध जगन्नाथपुर थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। अजित ने पुलिस को बताया कि वह मंटू सिंह के घर में जनवरी में निर्माण कार्य किया था। कार्य कराने के बाद मंटू ने उन्हें पैसे नहीं दिए। इसी दौरान मंटू और अप्पू पर पैसे का दबाव देने पर दो जुलाई को दोनों ने उन्हें हवाईनगर बुलाया। पैसा लेने के लिए जब वह पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। पॉकेट में रखे पैसे निकाल लिया। धमकी दी कि अगर दोबारा पैसे मांगा तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।...