बस्ती, अप्रैल 15 -- बस्ती। शहर कोतवाली क्षेत्र के भैसहिया में बकाया पैसा मांगने पर मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि जान बचाकर घर में भागने पर आरोपितों ने अंदर घुसकर परिवारीजनों से मारपीट कर उन्हें धमकाया। कोतवाल राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है। भैसहिया निवासी अरविन्द यादव ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि डिलिया के रहने वाले जेसीबी मालिक से खेत की मिट्टी निकालने का बकाया रुपये मांगने पर उनके करीब अखिलेश यादव ने अपशब्द कहा। मना करने पर मारने-पीटने लगे। जान बचाकर भागा तो घर पर आकर अपशब्द कहा। अखिलेश व अन्य उनके घर में घुस गए। अंदर मौजूद माता-पिता को मारापीटा। कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया तो जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी अखिलेश यादव, मेवालाल व मदनलाल निवासी भैस...