बस्ती, सितम्बर 30 -- बस्ती। बकाया जमा नहीं करने पर राजस्व टीम ने दक्षिण दरवाजा स्थित चूड़ी की दुकान को सील कर दिया। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार के नेतृत्व में निकली राजस्व टीम ने किया। अस्पताल चौराहे के एक बकाएदार को टीम ने गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन मौके से भाग गया। नायब तहसीलदार कमलेंद्र सिंह, राजस्व संग्रह अमीन उमेशचंद्र वर्मा, राजेश निषाद, सुरेश त्रिपाठी, परशुराम प्रजाति, तिकलराज यादव, मनोज पांडेय और सीताराम की टीम ने दक्षिण दरवाजा स्थित मेसर्स हिना बैंगल स्टोर को 1.59 लाख रुपये के बकाए, ब्याज व अन्य देय के चलते सील कर दिया गया। बैंक का तीन लाख रुपये का ऋण नहीं जमा करने पर अस्पताल चौराहा निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का प्रयास किया और फरार हो गया। बेलगड़ी की एक दुकान पर विद्युत चोरी का 3.75 लाख रुपये बकाया था। मौके पर पहुं...