सहारनपुर, सितम्बर 23 -- मंगलवार को बकाया गन्ना भुगतान की मांग को भाकियू रक्षक से जुड़े किसानों ने बजाज शुगर मिल गेट पर धरना दिया। यूनिट हेड द्वारा 15 नवंबर तक बीते सत्र का समस्त भुगतान किए जाने के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। किसानों को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ओहलान ने कहा कि नया पेराई सत्र शुरू होने को है लेकिन शुगर मिल किसानों के गन्ने के पिछले सत्र के बकाया 88 करोड़ रुपये पर कुंडली जमाए बैठा है, जिस कारण किसान अपनी ज़रूरतें पूरी करने को कर्ज ले रहा है। युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम मेहर सिंह ने कहा कि भुगतान न मिलने से बच्चों की पढ़ाई व शादियों में भी परेशानियां आ रही है। करीब तीन घंटे बाद किसानों के बीच पहुंचे यूनिट हेड रामवीर सिंह खोखर ने कहा कि मिल प्रबंधन किसानों के सुख दुःख ...