मिर्जापुर, अगस्त 9 -- मिर्जापुर,संवाददाता । राजस्व विभाग ने बकाया वाहन कर न जमा करने पर एक ट्रक मालिक के ट्रक की कुर्की कर वाहन तहसील उठाया लाया। मड़िहान तहसील के हरदी खुर्द गांव निवासी राकेश कुमार यादव पुत्र जोखू राम यादव पर परिवहन विभाग का पांच लाख 27 हजार 94 रुपये का वाहन कर बकाया था। परिवहन विभाग से नोटिस दिए जाने के बावजूद टैक्स जमा नहीं कर रहे थे। परिवहन विभाग की आरसी पर मड़िहान तहसील की संग्रह टीम ने कुर्की कर वाहन को जब्त कर लिया। संग्रह विभाग के नायब तहसीलदार राहुल मिश्रा के नेतृत्व में संग्रह अमीन की टीम ने गांव में पहुंचकर ट्रक को क्रेन के सहयोग से जब्त कर तहसील उठा लाई। नायब तहसीलदार राहुल मिश्रा ने बताया कि बकायेदार को नोटिस दी गई थी, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि ट्रक नीलाम के बाद बकाया...