जमशेदपुर, जून 26 -- जमशेदपुर। टाटानगर और चक्रधरपुर मंडल के सैकड़ो रेल कर्मचारियों का ओटी और टीए कई महीने से बंद है नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे की बैठक में एसआर मिश्रा ने यह मुद्दा उठाया। इसे केंद्रीय महासचिव डॉक्टर एम रघुवैया ने बकाया मुद्दे को रेलवे बोर्ड में उठाने की तैयारी में है। इसके लिए सभी जोन से बकाया को लेकर जानकारी मांगा है ताकि बोर्ड स्तर पर सभी रेलवे जोन के मुद्दे को उठाया जा सके। इधर, ओटी और टीए को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के नए जीपीओ पर भी रेल कर्मचारियों ने आक्रोश जगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...