मुजफ्फरपुर, फरवरी 5 -- मुरौल। महमदपुर बदल पंचायत के वार्ड सदस्यों ने बुधवार को बीडीओ को संयुक्त आवेदन दिया है। इसमें वार्ड सदस्यों के बकाये अनुरक्षण की राशि भुगतान करने की मांग की है। सदस्यों ने आरोप लगाया है कि पीएचडी विभाग के जेई को जब से नल जल योजना की जिम्मेवारी मिली है, कभी देखने नहीं आये हैं, जिसके कारण क्षतिग्रस्त पाइप से पानी की सप्लाई हो रही है। लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...