बिहारशरीफ, जून 14 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रो. राम विनेश्वर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र भेजकर सात साल से बकाए अनुदान का एक मुस्त भुगतान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वे इसके लिए संघ के माध्यम से वेतन, पेंशन, बकाए अनुदान का एक मुस्त भुगतान को लेकर पटना से दिल्ली तक शांतिपूर्ण धरना, प्रदर्शन व आंदोलन करते रहे हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति, पीएम, केंद्रीय शिक्षा मंत्री समेत अन्य गणमान्य को ज्ञापन देकर वेतन और पेंशन की मांग की की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...