बदायूं, जनवरी 31 -- वसूली अभियान के तहत तहसील की राजस्व विभाग की टीम ने क्षेत्र के दो बड़े बकाएदार खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके ट्रैक्टरों को जब्त किया है। जिससे अन्य बाकीदारों में खासा हड़कंप मच गया है। नायब तहसीलदार मोहित कुमार राठी ने बताया तहसील क्षेत्र के गांव गुरीठा निवासी हाकिम सिंह पुत्र आशाराम पर प्रथमा यूपी बैंक करियामई, पीएनबी और एसबीआई रियोनाई शाखा की करीब चार लाख 46 हजार रुपए केसीसी की बकाया धनराशि निकल रही है। जिसको जमा कराने के लिए बैंकों ने कई बार नोटिस भी जारी किए, मगर बाकीदार ने इसको गंभीरता से नहीं लिया। जिसके बाद तहसील प्रशासन द्वारा उसकी आरसी जारी कर दी गई। बकाया अदा न करने पर उसके ट्रैक्टर को जब्त करते हुए तहसील कार्यालय लाया गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत खंडुआ के मजरा बंसतनगर निवासी केतकी देवी पत्नी बाबूराम पर भी प...