रुडकी, मई 16 -- प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को संग्रह अमीनों के साथ मिलकर बकायदारों के घर पर ऋण वसूली को लेकर छापेमारी की। जिसमें अलग अलग गांव से करीब तीन लाख रुपए की वसूली की गई। शुक्रवार को उप जिलाधिकारी के निर्देशन में नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता ने सग्रह अमीनों के साथ मिलकर बुधवाशहीद, बंजारे वाला ग्रण्ट गांव में बकायादारो के घर पर दबिश दी। टीम की कार्यवाही देख लोगों में हड़कंप मचा रहा। टीम ने दोनों गांव में करीब तीन लाख रुपए की वसूली की। नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता ने बताया कि तीन लाख रुपये की वसूली की गई है। इसके साथ ही कुछ बकायदारों को चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...