देवरिया, अप्रैल 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। हाइलास फीडर रेलवे पर अधीक्षण अभियंता अमित कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर सोमवार को रामलीला मैदान विद्युत उप केंद्र से जुड़े हाइलास वाले रेलवे फीडर पर चेकिंग अभियान चला। इस दौरान बकाए में कुल सत्रह उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए, जबकि मीटर शंट कर विद्युत उपभोग करते पकड़े जाने पर एक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। एसई के निर्देश पर उपखंड अधिकारी चंद्रभूषण कुमार, विजिलेंस टीम एवं अवर अभियंता शशांक चौबे के साथ संयुक्त टीम बना कर चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम ने बजाजी गली, आर्य समाज गली, बरहज गली में किया गया। इस दौरान कुल 108 उपभोक्ताओं का परिसर जांच किया गया 17 बकायेदारों की लाइन काटी गई। एक उपभोक्ता के यहां मीटर से छेड़छाड़ कर मीटर में शंट ( प्रतिरोधक) लगा कर विद्युत का उपभोग किया जा रहा था। जिन पर धा...