मुंगेर, मई 30 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में लंबे समय से वेतन नहीं मिलने से परेशान शिक्षकों का आक्रोश अब खुलकर सामने आने लगा है। सोमवार को विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ. चंदन कुमार की अगुवाई में, डॉ सुनील कुमार एवं डॉ श्याम कुमार ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर विश्वविद्यालय मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय अनशन किया और विश्वविद्यालय में मौजूद अधिकारियों के पास जाकर भिक्षाटन करके अपनी पीड़ा को रखा। डॉ. चंदन कुमार ने विरोध कार्यक्रम से पहले विश्वविद्यालय के कुलसचिव को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें उन्होंने अनशन को गंभीरता से लेने और वेतन भुगतान की दिशा में ठोस पहल की मांग की थी। उन्होंने अपने अनशन एवं भिक्षाटन कार्यक्रम के दौरान स्पष्ट किया कि, यह केवल विरोध नहीं, बल्कि विवशता की चरम अभिव्यक्ति है। डॉ. चंदन ने कहा कि, कुछ शिक्षकों क...