मुरादाबाद, दिसम्बर 20 -- मुरादाबाद। नगर निगम ने टैक्स बकाया को लेकर स्टेशन रोड स्थित मुसाफिरखाना को नोटिस जारी किया है। शनिवार को निगम के कर्मचारियों ने मुसाफिरखाने के दरवाजे पर यह नोटिस चस्पा किया है। निगम के कर विभाग ने मुसाफिरखाना पर गृहकर, जलकर एवं अन्य मदों में कुल 38.90 लाख रुपये का बकाया राशि होने पर यह नोटिस जारी किया है। वहीं मुसाफिरखाना के संचालकों का तर्क है कि टैक्स से जुड़ा मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है। नोटिस चस्पा किया गया है लेकिन बकाया राशि के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...