मथुरा, मार्च 16 -- होली के बाद बिजली विभाग ने बकाया वसूली पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। रविवार को शहर एवं देहात में अभियान चलाकर लाखों के बकाए पर कनेक्शन कटवाए गए। दक्षिणांचल मुख्यालय द्वारा मथुरा जोन को राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए रविवार को तेजी से कार्य शुरू हुआ। इंजीनियरों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर बकाएदारों पर कार्रवाई की और उनके कनेक्शन कटवाए। जिन लोगों ने पैसा जमा कर दिया उनकी सप्लाई जुड़वा दी गई। नवादा के नगला गोवर्धन में, गोविन्दपुर, सोनई, राधाकुंड टाउन, गोवर्धन टाउन, शेरगढ़, छाता, कृष्णा नगर, बरसाना टाउन, औरंगाबाद, मांट, कोसी आदि क्षेत्रों में क्षेत्रीय इंजीनियरों ने चेकिंग कर बकाया वसूली पर कार्य किया। बकाया लिस्ट देखकर पहले बिल जमा करने को कहा। बिल जमा न करने वालों की सप्लाई ...