मोतिहारी, नवम्बर 4 -- तुरकौलिया,निस। थाना क्षेत्र के बिजुलपुर पंचायत के बकसवा गांव के एक टेंट हाउस संचालक के घर का फाटक खोलकर चोरों ने नकदी समेत 6. 75 लाख रुपये की संपति चोरी कर ली । टेंट हॉउस संचालक सदन कुमार सिंह ने थाना मे आवेदन दिया है। उन्होंने बताया है कि दो नवम्बर की रात पूरा परिवार खाना खाकर सो गए। जब सुबह नींद खुली तो घर का फाटक खुला था। वही घर में रखी पेटी, अटैची, ट्रंक आदि तोड़कर उसमें रखे नकदी समेत आभूषण चोरी कर ली गयी। उसकी बड़ी पुत्री शिल्पी कुमारी के 2.68 लाख के गहने और छोटी पुत्री काजल कुमारी के करीब डेढ़ लाख के गहने भी उसी में रखे हुए थे। उसकी पत्नी के करीब 65 हजार के गहने गायब है। चोर अपने साथ अटैची भी ले गए थे। अगल बगल खोजबीन करने पर ईख की खेत मे कुछ कपड़े फेंके हुए थे। एक अटैची भी मिला है। उसकी पुत्री काजल के शैक्षणिक प्र...