बिजनौर, जून 5 -- ईद-उल-अजहा से पहले बकरों का बाजार सजने लगा है। शाम होते ही बाजार में रौनक आ जाती है। बाजार में अलग अलग नस्लों के बकरे बिक रहे हैं। बाजार में 08 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक का बकरा बिक रहा है। सात जून(शनिवार) को ईद-उल- अजहा का त्योहार है। त्योहार को लेकर लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है। बुल्ला का चौराहा, मिर्दगान और काजीपाड़ा आदि मोहल्लों में बकरों का बाजार शाम होते ही सजने लगा है। पिछले कई दिन से बाजार सज रहा है। बाजार में शाम में रौनक आ जाती है। कई नस्लों के बकरे बाजार में बिक रहे हैं। बकरों के खरीदार शाम होते ही बाजार में पहुंच जाते हैं और बकरों की बोली लगा रहे हैं। बाजार में बकरों की कीमत 08 हजार से एक लाख रुपये तक है। बकरों के बाजार के साथ साथ भैंस और भैंसे का बाजार भी लग रहा है। जिले के लोग दूसरे जिलों से भी बकरे लाकर ...