गाजीपुर, मई 26 -- दिलदारनगर। कुर्बानी का प्रतीक मनाये जाने वाला त्योहार ईद उल अजहा बकरीद सात जून दिन शनिवार को मनाया जायेगा। (बकरीद) को लेकर दिलदारनगर बजार में काफी भीड़ रही। त्योहार में कुर्बानी करने के लिए बकरा मंडी में बकरों की खरीदारों के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। इस मंडी में बिहार के कई जिले के ग्राहक बकरे की खरीद के लिए पहुंचते हैं। मेले में 20 हजार से लेकर 80 हजार जोड़ा तक बकरों कि खरीद हुई। मेले में कई नस्ल के बेकरे आए हुए हैं। मेले के संचालनकर्ता दीपक ने बताया कि चार जून बुधवार के दिन भी खरीदारी के लिए मंडी खुली रहेगी। इधर पर्व के सम्बंधी समानों की खरीदारी करने के लिए बाजार में महिलाएं पुरुष बच्चे व नौजवान सेवई, काजू, रेडीमेड, फुटवीयर, किराना शृंगार से जुड़ी दुकनों पर काफी भीड़ रही। थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्र भीड़ को देखते ...