गंगापार, मई 24 -- साथी के साथ बारा दशरथपुर गांव से घर लौट युवक हादसे का शिकार हो गया। पकरी सेवार गांव के सामने पहुंचा तो अचानक सड़क पर बकरी आ गई। बकरी से टकराकर बाइक सवार युवक सड़क पर गिर लहूलुहान हो गए। उधर बकरी की मौत की जानकारी जैसे ही पशु पालक को हुई वह घायल के पास पहुंच बकरी का दाम मांगने लगा। बहस देख किसी ने डायल 112 को फोन कर जानकारी दी तो पुलिस पहुंच गई। बिजौरा गांव निवासी 32 वर्षीय शिव सागर निषाद अपने एक साथी को लेकर डॉक्टर को दिखाने दशरथपुर गया था। सुबह नौ बजे के लगभग वहां से चला तो पकरी सेवार गांव के सामने बाइक सवार बकरी से भिड़ गया। इस घटना में दोनों को चोटें आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...