फतेहपुर, नवम्बर 4 -- फतेहपुर। ललौली थाना के महना निवासी रामपाल उर्फ गट्टी ने बताया कि एक नवंबर को वह बकरियां बेचने बकरामंडी गया था। बिक्री के बाद 50 हजार रुपये लेकर लौटा तो एक लोडर चालक ने बैठने को कहा। कुछ दूर जाने के बाद दो लोगों ने उसका गला पकड़कर पीटा और रुपये छीन लिए। आरोप है कि बदमाशों ने उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर सुनसान स्थान पर पुल के पास उतार दिया और चाकू-तमंचा दिखाकर धमकाया। पीड़ित ने तीनों लुटेरों को पकड़कर रुपये वापस दिलाने की मांग की है। कोतवाल टीके राय ने बताया कि केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...