सहरसा, जनवरी 15 -- सहरसा। बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेनहा में बुधवार की सुबह करीब आठ बजे बकरी व्यवसायी सहरसा बस्ती निवासी मो रहमत साथ करीब 20 हजार रूपये छिनतई का संदिग्ध मामला सामने आया है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। सुबह आठ बजे की घटना की जानकारी दोपहर में दी गई है। व्यापारी द्वारा पहले 20 हजार रूपये और बाद में 53 हजार रूपये छिनतई की बात कही ।बाद में छानबीन के दौरान बीस हजार रूपये की बात स्वीकार किया। घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ तुरंत घटनास्थल पर जाकर छानबीन किया। फिर पीड़ित व्यवसायी से जानकारी लिया। सदर एसडीपीओ ने बताया कि छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...