सहरसा, फरवरी 27 -- सहरसा। राजकीय पशु चिकित्सालय प्रांगन में पशुओं के लिए पीपीआर टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड पार्षद अर्चना देवी एवं जिला पशुपालन पदा डा कुमुद कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि यह बीमारी खासकर बकरी एवं भेड़ों में काफी खतर नाक होती है। बकरीयों में इनके सर्दी लक्ष्ण उच्च ज्वर, दस्त, भूख न लगना तथा एक बकरी से दूसरे बकरी में बीमारी फैलता है। सभी बकरियों एवं भेड़ों को पीपीआर टीकाकरण अवश्य करायें। पूरे जिले के 3 लाख १ हजार टीका बकरियों एवं मेड़ी को लगता है। मौके पर पशु शल्य चिकित्सक प्रमोद कुमार कनीय पशु चिकित्ला डा अरुण कुमार,डा रोहित कुमार, डा राकेश रंजन, सहायक कुक्कुर, टीकाकर्मी - अशोक कुमार नवल कुमार, श्रवण कुमार राउत, कुनंदन कुमार, आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...