भभुआ, जुलाई 25 -- भभुआ। नगर थाना क्षेत्र के डारीडीह गांव में बकरी चराने के सवाल पर मारपीट हुई। उक्त मामले में डारीडीह के मीर मोहम्मद हुसैन की पत्नी परवीन खातून ने अपने ही गांव के सुहैल मियां व साहिल मियां पर माता-पिता के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करायी है। मुकदमा में हथियार से जान मारने की घमकी भी देने की बात कही गई है। पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. परसथुआं के पत्रकार की बाइक चोरी भभुआ। रोहतास जिले के परसथुआं के पत्रकार की बाइक भभुआ कचहरी मुख्य गेट से शुक्रवार को चोरों ने उड़ा ली। मामले में पत्रकार कुदरा थाना क्षेत्र के कैथियां निवासी भीम सिंह द्वारा नगर थाना में आवेदन दिया गया हैं। वह निजी काम से भभुआ कचहरी आए थे। कचहरी काम निपटा कर निकले तो उनकी बाइक गायब मिली। पत्रकार के आवेदन पर नगर थाने की पु...