गाजीपुर, जुलाई 20 -- गाजीपुर, संवाददाता। सीबीओ डा. अरविंद कुमार शाही ने बताया कि अनुसूचित जाति के भूमिहीन और गरीब पशुपालकों के आय बढ़ाने के लिए बकरी पालन योजना शुरू की गयी है। इस योजना के माध्यम से बकरी के दूध भी कुपोषित बच्चों को मिल सकेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि दस अगस्त निर्धारित किया गया है। बकरी पालन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सामाजिक संरचना से जुड़ा हुआ व्यवसाय भी बढ़ेगा। बकरी पालन न्यूनतम जोखिम व अधिकतम लाभ का व्यवसाय है। योजना का तहत अनुसूचित जातियों के लिए बकरी पालन की योजना (राज्य योजना) के तहत दस बकरी इकाईया को स्थापित करने के लिए संचालित किया जा रहा है। प्रति इकाई एक नर और पांच मादा मादा बकरी उपलब्ध करायी जायेगी। प्रति इकाई लागत 60 हजार रूपया निर्धारित की गयी है। योजना के तहत एक बकरे का मूल्य 10,000 या एक बकरी का मूल्य नौ हजा...