रुडकी, मई 30 -- बकरी चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़कर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की अन्य 11 बकरी भी बरामद कर ली है। बाद में पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार 17 मई को क्षेत्र के गांव झिडियान ग्रांट निवासी सुमित कुमार ने तहरीर देकर बताया था कि हसनपुर मदनपुर गांव में सोलानी नदी के पुल के समीप से चोरों ने उसकी बकरी चोरी कर ली। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। जिसके चलते बीती रात भगवानपुर पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसकी निशान देही पर पुलिस की टीम ने यूपी के सहारनपुर जिले के मिर्जापुर से 11 जिंदा बकरी बरामद की गई है। गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में अपना नाम हफीज निवासी मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर बताया। पु...