समस्तीपुर, जुलाई 24 -- विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के कई गांवों में बकरी चोरी की बढ़ती घटना से लोगो को रतजग्गा करने को मजबूर बने है। बताया गया है की बीती रात सिमरीगांव से पशु तस्कर वाहन और पशु के साथ धराया, जिसकी जांच पुलिस कर ही रही है की उसी रात इसी गांव इसापुर सिमरी के बिरजू पासवान की दो बकरी, वार्ड नंबर पांच कमल उदय के एक बकरी, जगपति देवी की एक बकरी को चोर उठा ले गया। वही मलकलीपुर, खनुआ, बंगराहा, बढ़ौना, मऊधनेशपुर उत्तर आदि गांव से दर्जनों बकरियों को चोर गाड़ी से आकर चोरी कर ले जाने की बात ग्रामीनो द्वारा बताया जा रहा है। पशुपालकों ने बताया कि रात में कुछ लोग गांव में घुसते हैं। बकरियों को गाड़ी में भरकर ले जाते हैं। जिसके कारण गांव के लोग पूरी रात जाग कर बकरियों की रखवाली करते रहते है। लगातार हो रही चोरी से गांवों में डर का माहौल हैं। थान...