रामपुर, नवम्बर 15 -- करी चोरी का आरोप लगाते हुए एक युवक की जमकर पिटाई। पुलिस ने घायल की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर के मोहल्ला कस्बा राजपुर निवासी अंकित कुमार ने पुलिस को तहरीर सौंपी और कार्रवाई की मांग की। बीते गुरुवार की रात वह घर में मौजूद था। इस दौरान गांव निवासी शिव और करतार सिंह दोनों पिता-पुत्र उसके घर में घुस आए और बकरी चोरी किए जाने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने मारपीट कर घायल कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दोनों व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कहा कि मामले की विवेचना की जा रही है तथा जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...