गंगापार, अगस्त 26 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। घूरपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के पास मंगलवार को बकरी चराते समय एक युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है। चकिया करमा निवासी 25 वर्षीय अनिल पाल पुत्र राजाराम बकरियों को चराते हुए घूरपुर के हरिहरपुर गांव पहुंच गया। इसी बीच मंगलवार की दोपहर के बाद अचानक बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए अनिल अपनी बकरियों समेत छाया की ओर भाग रहा था कि उसी के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे वह झुलस कर गिर गया। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने देखा और परिजनों को सूचना दी तो मौके पर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...