महाराजगंज, मई 5 -- कोल्हुई। कोल्हुई क्षेत्र के एक गांव में बकरी चराने गयी युवती के साथ गांव के ही युवक द्वारा छेड़खानी का मामला सामने आया है। युवती ने थाने में तहरीर देकर गांव के युवक पर आरोप लगाया है कि जब वह बकरियों को लेकर गांव के बाहर गयी हुई थी, उसी दौरान अकेला पाकर आरोपित ने उसके साथ जोर जबरदस्ती शुरू की। मामले की जानकारी परिजनों को हुई तो युवती को लेकर थाने पहुंच कर करवाई की मांग किया। एसओ अरविंद सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...