फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 8 -- मोहम्मदाबाद । ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गयी। इससे पिरवार में कोहराम मच गया । घटना को देखते हुये पुिलस की टीम जांच पड़ताल करने के िलये पहुंची। जाजपुर बंजारा गांव निवासी 60 वर्षीय शारदा देवी शिनवार की शाम लगभग चार बजे रेलवे लाइन के किनारे बकरी चराने गई थी l सामने से आ रही टूंडला जाने वाली ट्रेन को देखकर रेलवे ट्रैक के सामने से बकरी हाँकने लगी तभी अचानक ट्रेन के सामने आ गई। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई l स्वजनों से किसी ने कह दिया कि रेलवे विभाग क्लेम करता है जिस पर गुपचुप तरीके से शव को उठाकर शमशान स्थल पर ले जा रहे थे तभी पॉइंट मैन अवनीश सिंह ने नीव करोरी रेलवे स्टेशन पर घटना की सूचना दे दी l रेलवे स्टेशन नीव करोरी की सूचना पर पुलिस ने गांव जाकर जांच की तथा शमशान स्थल से शव को अपने कब्जे में लिया l रेलवे ...