उरई, अक्टूबर 24 -- रामपुरा। नगर के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी एक युवक अपनी बकरी को लेकर चराने अपने खेत पर गया हुआ था। वही पड़ोसी के खेत मे बकरी के जाने से खेत पड़ोसी ने युवक व उसके पुत्र को मारपीट कर अधमरा कर दिया। सुभाष नगर निवासी राजवीर दोहरे ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह 18 तारीख को अपने खेत पर बकरी चरा रहा था। बकरी चरते हुए पड़ोसी लल्लूराम के खेत में चली गई। जिस पर लल्लूराम प्रजापति व उसका लड़का मंगल जातिसूचक शब्दों से गाली गलौज करने लगे। जिस पर राजवीर द्वारा गाली देने से मना किया तथा बकरी द्वारा किये गये नुकसान की भरपाई करने की बात की गई। लेकिन उक्त लोगो ने कोई बात न सुनते हुए राजवीर की लाठी डंडे व लल्लूराम द्वारा हाथ मे लिये कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिससे राजवीर के सिर में गहरी चोट आई। पिता को पिटता देख राजवीर का पुत्र रनवीर भी म...