मैनपुरी, नवम्बर 28 -- मैनपुरी। दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम जरामई में बकरी चराने गए किशोर की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। घटना के समय मृतक अपने भाई के साथ खेत में बकरी चरा रहा था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना की कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। ग्राम जरामई निवासी 16 वर्षीय शिवा पुत्र स्वर्गीय हुकुम सिंह अपने भाई के साथ शुक्रवार को बकरी चराने खेतों पर गया था। जहां गांव के ही नाम नामजदों ने हत्याकांड से जुड़ी पुरानी रंजिश में गर्दन काट कर उसकी हत्या कर दी। हत्यारों ने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर हमला किया। जिससे वह वहीं गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर एसपी गणेश प्रसाद साहा दन्नाहार पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी ने घटना की जानकारी जुटाई और मृतक के परिज...