सुल्तानपुर, दिसम्बर 15 -- कुड़वार, संवाददाता घर से बकरी चराने गई युवती के प्रेमी के साथ फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। देर शाम तक युवती के नहीं लौटने पर मां ने प्रेमी सहित परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। गांव निवासी महिला ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी को थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव निवासी अर्जुन पुत्र राम पाल बहला फुसला कर भगा ले गया।जो पहले भी उसकी बेटी से बात चीत करता था। महिला का आरोप है कि जब अपनी बेटी की जानकारी लेने आरोपी युवक के घर गई तो उसके परिवार के लोग धमकी देते हुए बोले जो करना हो कर लो, उसके बाद मारपीट कर भगाने का भी आरोप है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष तरुण पटेल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर ट...