बुलंदशहर, अगस्त 13 -- नेहरूपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह उनका 10 साल का बेटा मानव जंगल की और बकरी चराने गया था। वहीं एक आम के बाग में लोहे का दरवाजा लगा हुआ था। बाग के दरवाजे में करंट आ रहा था। जिसके चलते पैदल चलने के दौरान मानव ने गलती से दरवाजे को पकड़ लिया। जिसके बाद वह करंट की चपेट में आ गया। उसके साथ मौजूद अन्य बच्चों ने इसकी सूचना गांव में लोगों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और झुलसे मानव को लेकर कैलाश अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों से भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...