घाटशिला, अगस्त 10 -- गालूडीह। गालूडीह थाना क्षेत्र के भालुखकुडिया में लक्ष्मी प्रिया महतो की बकरी संतोषी गोराई के घर में घुस कर सब्जी की खेती को चर गई और कुछ पेड़ खा गए उसको लेकर दोनों महिलाओं में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद मामला गालूडीह थाना आया जिसमें संतोषी गोराई के पति अरूण गोराई ने समझौता कर घायल लक्ष्मी प्रिया का खर्च देने की बात स्वीकार की। इसके बाद इलाज में लग रहे खर्च को देखते हुए अरूण गोराई ने पैसे देने से इंकार कर दिया।रविवार को लक्ष्मी प्रिया महतो ने गालूडीह थाना में लिखित मामला दर्ज किया जिसमें उन्होंने लिखा कि अरुण गोराई, संतोषी गोराई सहित उसकी दोनों बेटियों ने मिलकर पीटा उसके साथ ही साथ मेरी बहन और आठ महीने के बच्चे को भी मारा । इसके चलते 4 दिन निरामय में इलाज कराया मुझे सिर सहित पेट और पीठ में अंदरुनी चोट लगी है।

हिंदी हिन...