मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- सकरा। बरियारपुर थाने के बहादुरपुर चौक के पास शुक्रवार को बकरी को बचाने तेज रफ्तार ऑटो सड़क किनारे पलट गया। इसमें सवार भारथीपुर निवासी राजकुमार पासवान, रंधीर पासवान और गजेंद्र पासवान जख्मी हो गया। ग्रामीण और परिजनों की मदद से तीनों को एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। घायलों ने बताया कि बकरी को बचाने के दौरान ऑटो सड़क किनारे पलट गया। सभी लोग बरियारपुर से अपने गांव भारथीपुर लौट रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...