बागपत, अगस्त 24 -- शहर के पुराना कस्बा जंगल में रविवार की सुबह यमुना नदी में घांस धोते समय पैर फिसलने से सातवीं कक्षा का छात्र डूब गया। छात्र के डूबते ही पास में खड़े दो किशोरों ने शोर मचा दिया, जिसके बाद लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। कई लोगों ने तो यमुना में छलांग लगाकर छात्र को बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन छात्र नहीं मिल सका। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। तुरंत ही पुलिस गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंच गई। गोताखोर यमुना नदी में डूबे छात्र की तलाश में जुटे है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। शहर के केतीपुरा मोहल्ले में रेशमा अपने बच्चों के साथ रहती है। रेशमा के पति इस्लाम की सात साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। बताया कि इसके बाद रेशमा मजदूरी कर अपने चार बेटों और एक बेटी का पालन पोषण कर रही थी। उसका तीसरे नंबर का बेटा मोहसिन ईदगाह कॉलोन...