खगडि़या, अगस्त 5 -- बेलदौर । एक संवाददाता सकरोहर पंचायत के वार्ड नंबर एक पंचरासी गांव निवासी उमेश सिंह के पत्नी मीरा देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही वार्ड के मां बेटा क्रमश: अर्जुन साह के 55 वर्षीय पत्नी शांति देवी एवं 35 वर्षीय पुत्र पंकज साह को नामजद अभियुक्त बनाते हुए बकरी के छह माह का बच्चा ( पाठी) को गला मरोड़ कर जान मार देने की शिकायत की है। वहीं नामजद बनाए गए आरोपी ने कहा कि बकरी का बच्चा मरा हुआ था, जिसे वह अपने घर ले आया था। इधर थानाध्यक्ष ने कहा घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...