श्रावस्ती, फरवरी 14 -- गिरंटबाजार। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के गिरंट में गुरुवार सुबह एक पिकअप की टक्कर से एक बकरी की मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। जिसके बाद कुछ लोगों ने पिकअप पर बैठे बहराइच जनपद के थाना कोतवाली नानपारा स्थित बंजरिया अहिरन पुरवा निवासी रमेश कुमार यादव पुत्र रामफल की पिटाई कर दी। रमेश ने गिरंट थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रमेश का कहना है कि वह पिकअप को भाड़े पर लेकर गोठवा बाजार जा रहा था। दुर्घटना में चालक की गलती थी। लेकिन लोगों ने उसकी पिटाई की है। रमेश ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...