कोडरमा, जून 7 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। ईद-उल-अजहा का पर्व शनिवार को मनाया जाएगा। त्योहार को लेकर प्रखंड क्षेत्र में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्थानीय ईदगाह कमिटी की बैठक में सर्वसम्मति से नमाज का समय तय किया गया है। जानकारी के अनुसार, ईद-उल-अदहा की नमाज शनिवार सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे के बीच प्रखंड के सभी ईदगाहों में अदा की जाएगी। यदि मौसम खराब रहता है या बारिश होती है, तो नमाज स्थानीय मस्जिदों में अदा की जाएगी। जुमा की तकरीर के दौरान जमा मस्जिद के इमाम मुफ्ती अमीरुद्दीन मिस्बाही ने कुर्बानी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि "कुर्बानी का सच्चा अर्थ है अपनी बुराइयों और गलतियों का त्याग कर अच्छाई को अपनाना।" उन्होंने कहा कि यह पर्व अल्लाह की आज्ञा का पालन और हजरत इब्राहिम द्वारा अपने बेटे इस्माइल को कुर्बान करने की भावना की याद दिलात...