लखीमपुरखीरी, जून 7 -- बकरीद पर भी औरंगाबाद क्षेत्र को बिजली नहीं मिल सकी। कस्बे के फीडर की ट्राली का स्प्रिंग खराब होने से साढे आठ घटे बिजली बंद रही। बकरीद पर्व पर शनिवार को सुबह 9 बजे से ही कस्बे के फीडर की ट्राली की स्प्रिंग खराब होने से पूरे कस्बे की बिजली गुल रही। ट्राली की स्प्रिंग संभालने में लगभग 7 घण्टे लगे लेकिन फिर भी मशीन सही नही हो पाई। जेई उमेश कुमार ने बताया कि सीतापुर से मिस्त्री रविवार को आएगा, तब ट्राली सही हो पाएगी। तब तक ग्रामीणों ने बिजली गुल होने की शिकायत अधिशासी अभियंता से की तो उन्होंने तत्काल व्यवस्था को सही करने के लिए लिंक लाइन फीडर से कस्बे की सप्लाई को चालू करा दिया है। अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि टाउन की ट्राली में खराबी आने से बिजली खराब हुई थी। जैसे ही मुझे जानकारी मिली तत्कलीन व्यवस्था करते हुए...