कौशाम्बी, जून 1 -- दोआबा में ईद-अल-अजहा (बकरीद) का त्योहार सात जून को है। इससे पहले बाजारों में कपड़ों से लेकर अन्य वस्तुओं की खरीदारी जोरों पर है। जनपद के मनौरी, भरवारी, सरायअकिल, कादीपुर आदि बाजारों में बकरा मंडी सज गई है। अलग-अलग नस्ल के बकरे मंडी में आ चुके हैं, जिनकी कीमत दस हजार से लेकर एक लाख रुपये तक है। बकरा मंडी में आए बकरों के विशेष नाम भी है। कोई रंग के कारण तो कोई अपनी कीमत के कारण चर्चा में है। लाखों की कीमत वाले बकरे के साथ लोग उत्साह से सेल्फी भी ले रहे हैं। मनौरी बाजार के बकरा कारोबारी नियाज अहमद ने बताया कि इस साल बकरों में काफी तेजी है। स्थानीय बकरों को बाहर भेज दिया गया है। इस कारण स्थानीय बाजार में काफी उछाल है। मामूली बकरे एक हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे हैं। ईद उल अजहा के बारे में याद रखने वाली एक बात यह...