संभल, मई 30 -- ऑल इंडिया पसमांदा समाज व ऑल इंडिया उलेमा व मशएख बोर्ड के तत्वावधान नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपकर ईद उल जुहा पर पेयजल व विद्युत आपूर्ति सुचारू रखे जाने की मांग की। शाह आलम मंसूरी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि आगामी 7 जून को ईद उल अजहा का त्यौहार आ रहा है, जो की तीन दिन चलेगा। ऐसे में बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था की जरूरत रहती है। क्योंकि ईद उल अजहा की नमाज सुबह जल्दी होती है। इसके लिए मुस्लिम बहुल क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से कराई जाए। कुर्बानी के जो जानवर होते हैं, उनका कचरा सुबह 10 बजे दोपहर 1 बजे व शाम को 5 बजे फेंका जाए। क्योंकि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में बीमारी फैलने का खतरा लगा रहता है। पानी सुबह 5 से 11 बजे तक और शाम को 5 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक...