वाराणसी, जून 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बकरीद पर जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। प्रमुख मस्जिदों, संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जाती रही। पुलिस भी चक्रमण करती रही। कड़ी चौकसी के बीच सकुशल बकरीद संपन्न हुआ। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर देहात से लेकर शहर तक पुलिस सड़क पर रही। सुबह से ही प्रमुख मस्जिदों के बाहर पुलिस और पीएसी की तैनाती कर दी गई थी। अन्य छोटी मस्जिदों के आसपास भी फोर्स तैनात रही। शहर में नई सड़क, रेवड़ी तालाब, मदनपुरा, ज्ञानवापी, सरैया, लाट भैरव, दालमंडी, नदेसर, पुलिस लाइन तिराहा, हुकुलगंज आदि जगहों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाती रही। मस्जिद के अलावा ईदगाह के पास भी नमाज होने तक पुलिस बल तैनात रही। एक टीम सोशल मीडिया पर निगरानी रखी रही। किसी तरह के अफवाह या फिर कुर्बानी की वीडियो, ...