उन्नाव, जून 7 -- उन्नाव। शहरी क्षेत्र में बिजली की समस्या आम बात हो गई है। जरा सा मौसम खराब होने पर कई घंटों के लिए बिजली गुल हो जाती है। त्योहार पर भी सीएम के 24 घंटे आपूर्ति आदेश के बाद भी बिजली गायब रहना विभाग पर सवालिया निशान है। सुबह सात से शाम चार बजे बीच कई बार बिजली की आवाजाही से ग्रामीण इलाकों में हाहाकार रहा। कहीं कहीं तो बमुश्किल 12 घण्टा ही बिजली नसीब हुई। बकरीद पर ट्रिपिंग ने भी शहर के कई फीडर प्रभावित किए। रात में अधिक समस्या रही। हालांकि अभियंताओ का कहना है, की बकरीद के मद्देनजर स्पेशल तैनाती की गई थी। आपूर्ति बाधित होने पर तत्काल फॉल्ट दुरुस्त कराए गए है, अब कोई समस्या नहीं है। शनिवार सुबह से ही चटख धूप रही। नौ बजे तक सूरज से आग बरसने लगी। दोपहर दो बजे तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इस दौरान 4.2 किलोमीटर प्रति घ...